सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीखेंगी अंग्रेजी, हिंदी की वर्णमाला और गिनती, ब्लॉक स्तर पर होगा टेस्ट, खराब परफॉर्मेंस पर बाहर निकालने के निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जिला पोषण समिति की बैठक में सभी सीडीपीओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री-प्राइमरी शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिया है। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सीडीपीओ सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हिंदी व अंग्रेजी की वर्णमाला, गिनती, सप्ताह व माह के नाम स्पेलिंग सहित कंठस्थ होना चाहिए, ताकि वो बच्चों को पढा सकें। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का इस संदर्भ में टेस्ट ब्लॉक स्तर पर लिया जाए। डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिनका प्रदर्शन टेस्ट में बेहद खराब हो उन्हें निकालने की कार्यवाही करें।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील